रायगढ़ / संदिग्ध स्थिति में धरमजयगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन के पास मिली युवक की लाश, मृतक रेलवे साइडिंग में रहकर कर रहा था काम,सुबह साइड तरफ निकला था मृतक साथियों द्वारा खोजबीन के दौरान रात को मिली लाश,पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा मौत का कारण, मृतक के शव को pm के लिए ले जाया गया सिविल अस्पताल धरमजयगढ़,मृतक नेहरू सिदार उम्र 45 वर्ष निवासी गिधा खरसिया का रहने वाला है,धरमजयगढ़ पुलिस मामले के जांच में जुटी,