रायगढ़ / रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम गोरखा में चलित थाना कार्यक्रम आयोजित किया,इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद समेत बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायतें कीं, महिलाओं की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने अपने स्टाफ और महिला समूह के साथ संदेही व्यक्तियों के घरों में छापेमारी की, हालांकि, इस दौरान कोई अवैध शराब बरामद नहीं हुई,

थाना प्रभारी ने संदेही व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में अवैध शराब बनाने या बेचने की कोई गतिविधि पाई गई, तो उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चलित थाना कार्यक्रम के दौरान, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को ध्यान में रखते हुए एक महिला समूह का गठन किया गया,

इस समूह में सर्वसम्मति से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए, जो गांव की सुरक्षा और अवैध गतिविधियों की निगरानी में सहयोग करेंगे, थाना प्रभारी त्रिपाठी ने ग्रामवासियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी,

उन्होंने गांव में बाहरी व्यक्तियों, विशेषकर सोना-चांदी चमकाने वाले और फेरी करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी, साथ ही, साइबर फ्रॉड के बारे में भी ग्रामवासियों को जागरूक किया और उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए प्रोत्साहित किया,

चलित थाना कार्यक्रम में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ सहायक उपनिरीक्षक हेमसागर पटेल, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय, संदीप कौशिक, राजेश खांडे और मुकेश चौबे मौजूद थे,इस कार्यक्रम ने ग्रामवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य को सुदृढ़ किया है,,,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें