होम Chhattisgarh कोरबा

प्रेस से मिलिए:- कार्यक्रम में शामिल हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह………

56

 कोरबा /*कोरबा पुलिस अधीक्षक के पद पर संतोष कुमार सिंह पदस्थ हुए थे, तब से लेकर आज तक क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान निजात की हर ओर चर्चा थी 27 जनवरी को उनकी पदस्थापना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में कर दी गई।

तिलक भवन में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह शामिल हुए यहां उन्होंने पत्रकारों के साथ अपने अनुभव को साझा किया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताएं कि कोरबा में उन्हें भरपूर सहयोग मिला है खासकर पत्रकारों ने भी उन्हें हर मोर्चे पर सहयोग किया है,

सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब दूरस्थ ग्रामीण अंचल में लोग निजात अभियान से जुड़ कर उनके इस अभियान को सफल बनाते हैं उन्होंने अपेक्षा की है कि आने वाले पुलिस अधीक्षक भी इस अभियान को और आगे बढ़ाएंगे निजात अभियान से सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को मिला है साथ ही ड्रंकन ड्राइव करने वालों पर भी लगाम लगी है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक के रूप में उनका कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन रहा है यह कहते हुए उन्होंने कहा कि उनके कुछ कार्य जरूर छूट गए हैं जब भी मौका मिलेगा उन्हें पूरा किया जाएगा। इस मौके पर कोरबा प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष विवेक शर्मा सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य रमेश वर्मा व प्रेस क्लब सदस्यगण मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें