होम Chhattisgarh रायगढ़

अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला में दिया न्यौता भोज–

62

रायगढ़ / अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए स्कुल की प्रधान पाठिका डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों को दिया न्यौता भोज, दरअसल शासन की महती योजना व विभागीय निर्देश के परिपालन में डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने चांदमारी परिसर अंतर्गत शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी रायगढ़ में अध्ययनरत बच्चों को अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर न्यौता भोज दिया, सभी बच्चों को रसगुल्ला का रसास्वादन कराया,

इस दौरान शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री इतवार सिंह,छात्रा पूर्वी सिंह मरावी एवं शाला की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सरोज बाला मिश्रा ने पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर जन्म दिवस सह राज्य पाल पुरस्कार से अलंकृत होने पर शुभकामनाएं देते हुए बधाई प्रेषित कीं।सभी बच्चे भी हर्षित होकर उन्हें बधाई दिए।पूरा वातावरण उल्लासमय हो गया। सभी वरिष्ठ शिक्षकों से शुभाशीष प्राप्त कर उनके आत्मीय उद्गार से डॉ.मनीषा अभिभूत हुईं और उन्होंने सभी को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया। संपूर्ण कार्यक्रम में शालेय परिवार की सहभागिता रही। विशेष रूप से श्रीमती प्रेमलता चंदेल प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी, शिक्षक द्वय श्री देव कुमार पैंकरा, श्रीमती कुमुदनी सिदार, पालक श्रीमती चिंकी कसेरा आदि की विशेष रूप से उपस्थिति रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें