होम Chhattisgarh रायगढ़

बाईक अनियंत्रित होकर नाला किनारे गड्ढे में गिरने से किसान की मौत–

34

रायगढ़ /रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में किसान की बाईक अनियंत्रित होकर नाला किनारे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई, पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए जांच शुरू कर दी है, इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थानातंर्गत ग्राम गोतमा निवासी दया सागर भोय विगत शुक्रवार को अपनी प्लेटिना मोटरसायकिल (क्रमांक सीजी 13 एएम 5996) से नवाखाई त्यौहार मनाने धान लेने के लिए लोहाखान गया था,

दूसरे दिन तक उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा पता-तलाश की जा रही थी, वहीं दूसरी सुबह गांव के ही सूरज भोय ने परिजनों को सूचना दी कि गोतमा नाला पुल के पास गड्ढे में एक आदमी बाईक सहित गिरा हुआ है,इसकी सूचना मिलने पर बाईक क्रमांक वहीं होने पर अनहोनी की आशंका से वे मौके पर पंहुचे तो मृतक की शिनाख्त उनके द्वारा दया सागर भोय के रूप में की,


माना जा रहा है कि बाईक के अनियंत्रित होकर नाला किनारे गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हुई है, वहीं पुसौर पुलिस ने मृतक के पुत्र शिवराज भोय की रिपोर्ट पर उसके पिता दयासागर भोय के विरूद्ध बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत जुर्म दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है,वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है,और अब आगे की कार्यवाही जारी है,,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें