रायपुर /छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को खत्म करने के लिए जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है और जिसका परिणाम भी अब देखने को मिल रहा है,बस्तर के अंधुरुनी इलाकों में लगातार नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हो रही है और जवानों को सफलता भी मिल रही है, तो कई बार नुकसान भी उठाना पड़ रहा है,
इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है,जिसमें जवानों को बड़ी सफलता मिली है,जवानों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर दिया है,वहीं दूसरी ओर दो जवान भी घायल हुए हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
मिल रही जानकारी के अनुसार, नक्सलियों और जवानों के बीच तेलंगाना के कोत्तागुड़म ज़िले में मुठभेड़ हुई है,दरअसल यहाँ जवान सर्चिंग के लिए जंगल की ओर निकले हुए थे,इसी दौरान नक्सलियों से उनका सामना हो गया,जिसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद जवानों को बड़ी सफलता मिली है,जिसमें जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है,वहीं दो जवान भी घायल हो गए हैं,जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज जारी है,,