गरियाबंद /गरियाबंद क्षेत्र से दर्दनाक सड़क हादसे खबर निकल कर सामने आ रही है,यहाँ अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को ठोकर मारकर फरार हो गया है, जिससे दो बाइक स्वरों की घटना स्थल पर मौत हो गई है, घटना गरियाबंद के नेशनल हाईवे 130 पर हुआ, दोनों मृतक नगरी के रहने वाले बताये जा रहे है और तीजा पर्व के लिए बहन को लेने कोदो हरदी आ रहे थे, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची है और पुरे मामले कि जाँच में जुटी है,