होम Chhattisgarh रायगढ़

मांड नदी में मिले नाबालिग बालिका की शव का अभी तक नहीं हुआ पहचान- बच्ची ने कान में सोने की बाली व येलो कलर का टॉप(I LOVE NY लिखा हुआ)पहनी है बालिका……….

212

रायगढ़ /मांड नदी में मिले नाबालिग बालिका की शव का अभी तक नहीं हुआ पहचान- आई लव एन वाई लिखा हुआ येलो कलर का टॉप पहनी है बालिका,दरअसल बीते दस जुलाई 2023 को थाना कोतरारोड क्षेत्र के मांड नदी में एक नाबालिग बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में कोतरा रोड पुलिस को अभी तक नदी में बहकर आये मृतदेह की शिनाख्त नहीं होने के कारण से विवेचना में दिक्कतें भी आ रही है,

वही अब तक पुलिस द्वारा अपने व दिगर थाना क्षेत्रों में गुम इन्सान की खोज खबर ली जा रही थी,जिसमे सफलता नहीं मिल पाई थी,जिसपर अब एक बार फिर से कोतरारोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा उक्त बालिका के परिजनों को खोजने का सघन अभियान छेड़ने का बीड़ा उठाया है जिसके तहत मांड नदी के आसपास के चौरासी गाव में पूछताछ करने के लिए पुलिस जवान व मुखबिरों को लगाया है,

साथ ही शोशल मीडिया, अख़बार व इश्तेहार जारी कर लोगो से ये अपील की है कि उक्त बालिका के बारे में किसी भी तरह की जानकारी मिले तो तत्काल थाना कोतरारोड या अपने नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें,

आपको बता दें कि बीते दस जुलाई 2023 को तारापुर के पास मांड नदी में एक 10 से 12 वर्ष की बच्ची का शव मिला है, बच्ची ने कान में सोने की बाली पहनी है, येलो कलर का टॉप पहनी है, एवं मटमैला कलर का जीन्स पहनी है, जिसमें आई लव एन वाई लिखा हुआ है कृपया अपने अपने क्षेत्र में पतासाजी करेंगे किसी प्रकार की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतरा रोड को मोबाइल नंबर 9479178208 पर सूचित करें- धन्यवाद

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें