होम Chhattisgarh रायगढ़

MSP उद्योग में सुरक्षा मानकों की अनदेखी,क्रेन ऑपरेटर की जलकर दर्दनाक मौत,प्लांट के कर्मचारियों में भारी आक्रोश….. 

127

रायगढ़ / रायगढ़ जामगांव स्थित एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड में 27 अगस्त की रात एक भयावह हादसे में 26 वर्षीय क्रेन ऑपरेटर (ठेका कर्मचारी) मोहम्मद कमरे आलम की दर्दनाक मौत हो गई,मृतक बिहार निवासी बताया जा रहा है,हादसा उस समय हुआ जब वह एसएमएस यूनिट में प्रोडक्शन मटेरियल को ट्रॉली में लोड कर रहा था,

तभी अचानक ट्रॉली टूट गई और गरम मटेरियल क्रेन पर गिर पड़ा, जिससे क्रेन में आग लग गई,आग देखकर मृतक जान बचाने के प्रयास में क्रेन से छलांग लगाई लेकिन वह गर्म राख में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,

इस हादसे के बाद प्लांट के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है कर्मचारियों का आरोप है कि MSP प्लांट प्रबंधन की लापरवाही व गैरजिम्मेदाराना रवैया और मशीनों की मेंटेनेंस को नजरअंदाज करना आम बात है, जिससे चलते यहाँ आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और मजबूर कामगार बेवजह अपनी जान गवाते रहते है, प्लांट कर्मचारी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, फ़िलहाल चक्रधर नगर पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर अपनी जाचं कार्यवाही शुरू कर दी है,,

आज हुआ यह घटना एक बार फिर उद्योग जगत में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और कर्मचारियों की सुरक्षा की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर गंभीर सवाल खड़े करती है….

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें