रायगढ़ /नाबालिग से छेड़खानी कर फरार हुए आरोपी विजय कुमार खांडेल उर्फ बिट्टू बघेल को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है, दरअसल 21 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र में बालिका के साथ पड़ोसी युवक द्वारा छेडछाड किया गया,
बालिका की मां ने 23 जुलाई 2024 को थाने आकर इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 जुलाई की रात करीब 10 बजे विजय कुमार खांडेल उर्फ बिट्टू बघेल (30 साल) ने बालिका को उसके घर के बाहर छेड़खानी किया तो बालिका भागकर घर आई और अपनी मां को घटना के बारे में बताया,बालिका की माता ने तुरंत आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नाले में कूदकर फरार हो गया,
परिजन की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित पर अप.क्र. 454/2024 धारा 74, 78, 79 BNS 8, 12 Pocoso Act कायम कर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा जांच प्रारंभ कर हमराह स्टाफ के साथ आरोपी की धर पकड़ के लिए दबिश दिया गया,
इधर घटना के बाद से आरोपित फरार था,जिसके लिए कोतवाल सुखनंदन पटेल तथा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए मुखबीर लगाया और आज विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी विजय कुमार खांडेल उर्फ बिट्टू बघेल को ढिमरापुर चौक पर SI दीपिका निर्मलकर द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाया गया,पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी को दे दी गई और अब आगे की कार्यवाही जारी है,,