धमतरी/ नाबालिग छात्रा से मोबाइल पर अश्लील बात करता था गुरूजी,परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पंहुचा दिया हवालात,दरअसल धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से मोबाइल पर अश्लील बात करने वाले शिक्षक को परिजनों की शिकायत पर पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक, मडेली गांव के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन साहू बीते अगस्त 2022 से एक नाबालिग छात्रा से मोबाइल फोन पर अश्लील बातचीत करता था.
छात्रा काफी दिनों तक संकोच और डर के कारण इस बात को अपने तक ही दबा कर रखा था. लेकिन शिक्षक ने जब सारी हदें पार कर दी, तब छात्रा ने अपने अभिभावकों को सारी बात बताई. परिजनों की शिकायत पर बीते 26 जनवरी को बिरेझर चौकी में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई ,जिसपर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने शिक्षक मोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है…