रायगढ़ / रायगढ़ जिले के इस क्षेत्र में अकाशीय बिजली गिरने से एक घंटे के अन्तराल में फिर हुई एक वृद्ध महिला की मौत तो वही 3 बच्चें बिजली के चपेट में आने सें हुए घायल दरअसल जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज तेज अंधी तूफ़ान चलनें सें अकाशीय बिजली ने कई लोगों पर कहर बन कर सितंम ढाया हैं,
यहाँ कुछ घंटे पहले आकाशीय बिजली से दुर्गापुर में एक 15 वार्षिय युवती की मौत हो गई, वही घटना को कुछ ही घंटे बीतने के बाद ग्राम लक्ष्मीपुर में एक वृद्ध महिला जिसका नाम गोदनी मिंज भी अकाशीय बिजली की चपेट आकर मौत के आगोश में शमा गई,
साथ ही उसके पास खड़े 3 बच्चें बिजली के चपेट में आने सें घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुचाया गया जहाँ उनका अभी इलाज जारी है, घटना के बारे में परिजनों ने बताया की तीनों बच्चे और महिला घर के दरवाजे के पास खड़े थे,
तभी घर के परछी में बिजली गिरी और यह हादसा हो गया,जिसके बाद सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आया गया जहां तीनों बच्चों का ईलाज किया जा रहा है घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है,,