होम Chhattisgarh रायगढ़

डिलीवरी बॉय से चाकू की नोंक पर16 हजार 728 रुपए लूट,कोतवाली में मामला दर्ज–

95

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में केलो डैम के पास 3 युवकों ने डिलीवरी बॉय से 16 हजार 728/- रुपए लूट कर फरार हो गए,युवकों ने डिलीवरी बॉय के बाइक के सामने बाइक खड़ी कर चाकू की नोंक पर पैसे मांगने लगे और नहीं देने परचाकू से हमला कर पर्स में रखे रुपए छीन कर भाग गए,घटना के बाद किसी तरह से थाना पहुचे पीड़ित ने मामला दर्ज कराया,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है,

मामले में पीड़ित भुवनेश्वर नायक ने बताया कि वह अमेजन ऑफिस में डिलीवरी का काम करता है और शनिवार की शामशनिवार की शाम को पूंजीपथरा तरफ गेरवानी, सराईपाली में सामान डिलीवरी करने के लिए गया था, डिलीवरी के मिले पैमेंट लेकर वापस लौट रहा था, बदमाशों ने केलो डैम के पास सुनसान रास्ते में घटना को अंजाम दिया है, बदमाशों में एक युवक काले रंग की पैंट, मटमैला शर्ट पहने हुए था,दूसरा साथी नीले रंग की जींस पैंट और मटमैला सफेद शर्ट पहने हुआ था,

वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि, पीड़ित के बताए हुलिया के हिसाब से आरोपियों की पतासाजी की जा रही है,साइबर और पुलिस की टीम बनाई गई है,जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें