होम Chhattisgarh रायगढ़

लुट के मामले में दो साल से फरार चल रहें आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार,……

77

रायगढ़ /लुट के मामले में दो साल से फरार चल रहें आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने झारखंड में दबिश देकर किया गिरफ्तार,आरोपियों ने दो साल पहले सरिया लोड ट्रक की लुट की घटना को दिया था अंजाम, घटना के बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था बाकि फरार चल रहे थे जिनमे गुलशन कुमार विश्वकर्मा उर्फ गुलशन लोहार को गिरफ्तार करने में  सफलता पाई है,

दरअसल घटना दिनांक 27 जुलाई 2022 को ट्रक चालक सोनू अंसारी और उनके साथी जुबेर अंसारी अपने ट्रक (क्र. सीजी 15 डीएफ 7799) में सरिया लोड़ कर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे और उनका ट्रक जब रैरूमाखुर्द के यादव ढाबा के पास पहुंचा तो आरोपियों ने अपनी कार (क्र. जेएच 01 एनई 1706) को ट्रक के सामने लाकर रोका और इसके बाद उन्होंने ट्रक चालक जुबेर अंसारी और खलासी अमर कुमार पासवान को मारपीट कर ट्रक में लोड 30 टन लोहे की सरिया, जिसकी कुल कीमत 18,53,683/- थी,

लूटकर फरार हो गए, घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, थाना धरमजयगढ़ में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाई करते हुए नाकेबंदी की और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर एक मुख्य आरोपी लोकेश यादव को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया,उसके कब्जे से लूटा गया ट्रक, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त हथियार भी जप्त किए गए, इसके बाद, अन्य आरोपियों की पहचान की गई और पुरूषोत्तम यादव को भी गिरफ्तार किया गया,आरोपी गुलशन लोहार और अन्य आरोपी—सूर्या सोनी, संजय भगत, दीपू यादव उर्फ करिया और बिहारी नामक व्यक्ति दो साल से फरार थे,


इसी कड़ी में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था इस सतर्कता के चलते, धरमजयगढ़ पुलिस ने सिमडेगा, झारखंड में दबिश देकर आरोपी- गुलशन कुमार विश्वकर्मा उर्फ गुलशन लोहार उम्र 24 वर्ष सा0  दर्रीडीह महुआटोली थाना कुरडेग जिला सिमडेगा झारखं डसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है,और अब आगे की कार्यवाही जारी है, 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें