होम Chhattisgarh रायगढ़

पंचधारी डेम के पास जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार, 96 हजार से अधिक नकदी जब्त,जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही कर भेजा जेल….…

46

रायगढ़ / शहर के पंचधारी डेम के पास जुआ खेलते 11 जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 96 हजार से अधिक नकदी जब्त की है,जुआरियों पर जुआ प्रतिषेध अधिनियम की कार्यवाही कर भेजा गया जेल, दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंचधारी डेम के किनारे कुछ लोग ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं,

सूचना की गंभीरता को समझते हुए कोतवाल सुखनंदन पटेल ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया,पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार जुआडियान के फड और पास से पुलिस ने कुल 96,280/- रुपये नकद, ताश के 52 पत्ते और एक प्लास्टिक की बोरी बरामद की है,

इस कार्रवाई से शहर में अवैध जुआ गतिविधियों पर नकेल कसने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस की यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 के तहत की गई, जिसमें जुआ खेलने के आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया,

रायगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर रोकथाम की जा सके,कोतवाल सुखनंदन पटेल के नेतृत्व पर जुआ रेड की कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल, बनारसी सिदार, आरक्षक संदीप मिश्रा, जगन्नाथ साहू, उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, रोशन एक्का और भगवती प्रसाद रत्नाकर शामिल थे,

जुआडियान का पूर्ण विवरण-

समीर खान पिता मोह0 मुनीर खान उम्र 37 वर्ष निवासी चांदनी चौंक रायगढ़

राजू यादव पिता भगत राम यादव उम्र 48 वर्ष निवासी शिवाजी नगर लकडी टाल के पास रायगढ़

आकाश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल उम्र 40 वर्ष निवासी सिद्धी विनायक कालोनी रायगढ़

कन्हैया साहू पिता मुन्ना साहू उम्र 41 वर्ष निवासी नवागढी रायगढ़

राजेश कुमार पिता नारायण प्रसाद उम्र 40 वर्ष निवासी रामगुडी पारा रायगढ़

मोह0 अरमान पिता मोह0 सुलेमान उम्र 37 वर्ष निवासी चांदनी चौंक तुर्का पारा रायगढ़

नरेश श्रीवास पिता तुलाराम श्रीवास उम्र 33 वर्ष निवासी रामगुडी पारा रायगढ़

नागेश बरेठ पिता स्व0 दशरथ बरेठ उम्र 39 वर्ष निवासी धोबीपारा रायगढ़

नौशाद खान पिता कुर्बान खान उम्र 30 वर्ष निवासी बीडपारा रायगढ़

मोह0 गुलफाम पिता पीर मोहम्मद उम्र 40 वर्ष निवासी चांदनी चौंक रायगढ़

इम्तियाज हुसैन पिता मुर्तजा हुसैन उम्र 45 वर्ष निवासी ढिमरापुर बजाज शोरूम के पास रायगढ़

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें