होम Chhattisgarh रायगढ़

नेशनल हाईवे 49 उड़ीसा रोड पर हुआ हादसा,ट्रक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में,बाइक सवारकी मौके पर हो गई मौत–

89

रायगढ़ /नेशनल हाईवे 49 उड़ीसा रोड पर हुआ हादसा,ट्रक ने बाइक सवार को लिया अपनी चपेट में,बाइक सवारकी मौके पर हो गई मौत,दरअसल रायगढ़ से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 49 उड़ीसा रोड पर पब्लिक स्कूल मार्ग के पहले ट्रक CG13 ग 6611 की चपेट में आकर फैशन प्रो मोटर साइकिल सवार कि मौके पर ही मौत हो गई है, मृतक का नाम अश्वनी बताया जा रहा है जो सारंगढ़ क्षेत्र का निवासी है और रायगढ़ में रहकर काम करता था,घटना की सूचना पाकर जुटमिल पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है,

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें