रायगढ़ /रायगढ़ जिले के रायगढ़ पुलिस की सायबर सेल ने 16 लाख रुपये, गुम/चोरी हुए लगभग 16 लाख रुपये के 103 मोबाइलों को किया रिकवर कर उनके स्वामियों को लौटाया,गुम मोबाइल वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटी खुशियाँ, दरअसल रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल मार्गदर्शन में साइबर सेल डीएसपी अभिनव उपाध्याय के सायबर सेल की टीम ने गुम, चोरी हुए मोबाइलों की खोज निकालने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है,पिछले दो महीनों में सायबर सेल ने इन 103 मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर किया, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपये है,


इन मोबाइलों को छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और बिहार से भी बरामद किया गया, बरामद किए गए मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी और एम.आई. जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं, पुलिस द्वारा इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी,

वही एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने मोबाइल स्वामियों को सलाह दी कि वे अपने मोबाइल को सुरक्षित रखें और किसी भी अन्य व्यक्ति का मोबाइल मिलने पर उसे नजदीकी थाने में जमा करें, उन्होंने यह भी कहा कि बिना बिल के मोबाइल कभी न खरीदें, ताकि किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों से बचा जा सके , 

उन्होंने बताया कि चोरी या गुम हुए मोबाइल की आनलाइन रिपोर्ट CEIR की वेबसाइट https://www.ceir.gov.in पर किया जा सकता है, रायगढ़ सायबर सेल की यह पहल, अन्य जिलों के मुकाबले काफी प्रभावी साबित हुई है, जिसमें अब तक 1600 से अधिक गुम या चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया है, जिनकी कीमत लगभग 2.50 करोड़ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें