होम Chhattisgarh रायगढ़

करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत–

29

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में करैत सांप के काटने से 5 साल के बच्चे की मौत होने कि घटना सामने आई है, मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात खाना खाने के बाद पलंग पर सो रहे थे उसी समय बच्चे कि मां को बिस्तर में सांप के होने का अहसास हुआ और आंख खुल गई,

ज़ब बेटे गुरप्रित अगरिया के पेट को देखा तो उसमें सांप के काटने का निशान मिला, बिस्तर को हटाने पर करैत सांप जाते दिखा,उसे पास के वैद्य के पास ले जाया गया, लेकिन वैद्य कुछ नहीं होने की बात कही, तो घर ले आए,जिसके बाद गुरप्रित की तबीयत बिगड़ने लगी,उसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई मामला सिसरिंगा के बावनबहरी गांव का है..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें