होम Chhattisgarh बिलासपुर

रुपयों के लेनदेन के विवाद पर पत्नी की निर्मम हत्या,आरोपी पति पुलिस के गिरफ्त में–

27

बिलासपुर/ बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के नरगोडा गांव मे पति के द्वारा अपनी पत्नी की सिलबट्टे से मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल ले जाते समय रस्ते में मौत हो गई, आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़कर सीपत पुलिस के हवालें कर दिया, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीपत के ग्राम नरगोड़ा के रहने वाले टीकाराम श्रीवास पिता रामलला श्रीवास उम्र 50 वर्ष का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम गतौरा निवासी गिरजा बाई श्रीवास से हुआ था, विवाह के बाद पति-पत्नी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा,

बताया जा रहा है की समुह से लोन उठाकर महिला अपने बेटे के लिए ऑटो रिक्सा खरीदा था, जिसका लोन किस्त जमा नही होने से कर्ज मे डुबी थी, जिस वजह से पिछले 12 वर्ष से पति पत्नी दोनों अलग रहने लगे,पति गृह ग्राम नरगोड़ा में रहता था, वहीं पत्नी अपने 2 बच्चों को लेकर बिलासपुर में किराए के मकान में रहने लगी थी,

इसी बीच हरेली पर्व के दिन पत्नी अपने पति से मिलने गृह ग्राम नरगोड़ा आई हुई थी,जहां दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया विवाद के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई, दोपहर लगभग 1 बजे पति ने सिलबट्टे के पत्थर से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया,

मोहल्लेवासी लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर घर की ओर गए तब पति टीकाराम श्रीवास ने अपनी पत्नी की हत्या कर देने की बात कहीं,जिसे सुनकर मोहल्लेवासियों ने आरोपी टीकाराम श्रीवास को पकड़ लिया और इस घटना की सूचना सीपत पुलिस की टीम को दी, हत्या की सूचना पर पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर आरोपी को पकड़कर थाने ले आई और मामले की जांच में जुटी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें