जशपुर / जशपुर जिले के नारणपुर में घरेलू कार्य से आ आई एक महिला का बीच सड़क पर ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गया और उसने सड़क पर ही शिशु को जन्म दे दिया, वही इस घटना को देख आसपास के ग्रामीणों ने अस्पताल के लोगो को बुलाया और सड़क पर ही नर्सों ने प्रसूति महिला का उपचार किया और फिर उसे अस्प्ताल ले जाया गया,
मिली जानकारी के अनुसार महिला नारणपुर से दो किमी दूर टंगरटोली गांव की है, वह आज अपने 2 बच्चों के साथ किसी घरेलू कार्य से नारायनपुर आयी थी और वापस जाते वक़्त सपना ब्यूटी पार्लर के पास उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वही पर उसने बच्चे को जन्म दे दिया,
स्थानीय ग्रामीण राहुल बंग ने बताया कि उनके द्वारा तत्काल अस्प्ताल जाकर घटना की सूचना दी गयी, फिर वही पर अस्प्ताल के लोग आए फिर उपचार किया और उसके बाद उसे अस्प्ताल ले गए,जहाँ दोनों की इलाज की जा रही है,