ट्रेन की पटरी पर खतरनाक स्टंट, हजारों यात्रियों की जा सकती है जान–

    52

    विविध / सोशल मीडिया पर गुलजार शेख नाम के एक यूट्यूबर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि वह यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए ट्रेन की पटरियों पर बेतरतीब चीजें रखते हैं,जिससे हजारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है.

    ‘एक्स’ के कई यूजर्स ने यूट्यूबर गुलजार शेख के वीडियो को शेयर किया है और इंडियन रेलवे से कार्रवाई की मांग की है. @trainwalebhaiya ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यूपी के प्रयागराज के रहने वाले यूट्यूबर गुलजार शेख लालगोपालगंज रेलवे स्टेशन के पास यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए खतरनाक कारनामें कर रहे हैं,

    जिससे ट्रेन के डिरेल होने का खतरा है. @Tushar15_ ने लिखा कि यह सही पोस्ट है. इस आदमी का यूट्यूब चैनल है, इन सभी शरारती गतिविधियों के लिए यूपी पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए, इससे पहले कि वह कंटेंट हटा दे. @Manish2497 ने लिखा कि पता नहीं रेलवे कोई कार्रवाई करेगा या नहीं, फिर भी हम इसकी शिकायत जारी रखते हैं.

    कोई जवाब दें

    कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
    कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें