रायपुर /छत्तीसगढ़ आये केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने रायपुर में प्रेस वार्ता में कहा कि आज देश में राज्य सरकार द्वारा आईटीआई का संचालन किया जा रहा और केंद्र की सरकार स्किल आईटीआई को हब बनाएगी और युवाओं हेतु रोज़गार की ऑपर्चुनिटी बढ़े,
https://x.com/i/broadcasts/1RDGlyVPkrkJL
1 करोड़ युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जाएगा,4 करोड़ युवाओं को अगले 5 साल में रोज़गार उपलब्ध होगा,, मैन्यूफ़ैक्चरिंग सेक्टर में बजट का प्रावधान किया गया है, ई-कॉमर्स प्लेटफ़ार्म विकसित कर सूक्ष्म लघु उद्योग को लाभ होगा,रोजगार के साथ मानव संसाधन की व्यवस्था जरूरी है,
सामाजिक विकास को भी महत्व दिया जाएगा,बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के गांव का समुचित विकास हो, सड़क हो, पानी की व्यवस्था हो, सफाई हो, मूलभूत सभी सुविधाएं हो, वहां के उत्पादित सामग्री के लिए पास में बाजार हो, सामान की बिक्री हो यह सब सुनिश्चित की जाएगी,