होम Chhattisgarh

पुलिस महकमे में अब शनिवर को भी खुलेंगे दफ्तर,डीजीपी अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश–

227

रायपुर/ पुलिस महकमे में शनिवार की छुट्टी खत्म हो गई है,डीजीपी अरुणदेव गौतम ने आदेश जारी कर दिया है, एडीजी प्रशासन ने डीजीपी के आदेशानुसार सभी एडीजी के लिए शनिवार को सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है,आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में केंद्रीय विभागों की तर्ज पर 5 कार्य दिवस लागू किया था,

इसके लिए सोम -शुक्रवार तक आफिस अवर्स भी सुबह 10 से शाम 5.30तक संशोधित किया था,इस टाइम टेबल पर पुराने शहर में निवासरत अमले के लिए यह व्यवस्था नवा रायपुर के दफ्तरों की दूरी को देखते हुए सुविधा जनक रही है और शेष कार्यालय भी इसी वर्किंग में अभ्यस्त हो गए,इस बीच 23 में भाजपा सरकार आने के बाद से इसे खत्म करने का शोर मचने लगा,

1 जनवरी 25 के दिन आला अफसरों की बैठक में इस पुनर्विचार करने का फरमान सुना दिया गया,कुछ अफसर और राजनीतिज्ञ भी फाइव डेज वीक के खिलाफ रहे हैं,इसके पीछे मुख्य कारण शुक्रवार को किसी तरह का अवकाश होने पर कामकाज सीधे आगामी सोमवार तक टलते रहे हैं,बहरहाल ,पीएचक्यू में यह व्यवस्था खत्म होने के साथ ही मंत्रालय, संचालनालय और अन्य जिला तहसील, ब्लॉक आफिसों में भी जल्द खत्म की जा सकती है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर