होम Chhattisgarh रायपुर

खुद को राजधानी का डॉन बतानेवाले पहुचें सलाखों के पीछे,गैर जमानती धाराओं में मामला हुआ दर्ज–

6

रायपुर/ खुद को राजधानी का डॉन बतानेवाले पहुचें सलाखों के पीछे,गैर जमानती धाराओं में मामला हुआ दर्ज, रायपुर पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला,सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो डालकर खुद को डॉन बताते थे आरोपी, खुद को रायपुर का डॉन बताने वाले बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला है,

जुलूस में आरोपियों के सिर के बाल ट्रिमर से कटे दिखे वहीं इनके पीछे-पीछे क्राइम ब्रांच और पुलिसकर्मी लाठी लेकर चलते नजर आए, इन बदमाशों की लडख़ड़ाती चाल बता रही है कि पुलिस बदमाशों से सख्ती से पेश आई है,

दरअसल इन बदमाशों ने नशे के लिए पैसे मांगते हुए कालोनी में रात को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बेरहमी से पीटाई कर दी थी था। सोशल मीडिया पर खुद को डॉन बताकर मारपीट का वीडियो भी वायरल किया गया था। इन बदमाशों के खिलाफ मुजगहन पुलिस ने हाफ मर्डर समेत 6 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 7 बदमाशों को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर