कोरबा,परिवहन विभाग ने सोमवार को शहर के आईटीआई चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अधिकारियों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) की अनिवार्यता को लेकर वाहन चालकों को समझाइश दी तथा पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) प्रमाण पत्रों की गहन जांच की गई।इस विशेष जांच में नॉन-पॉल्यूटिंग व्हीकल्स को भी शामिल किया गया। विभाग द्वारा पहले ही निर्देश जारी किए जाने के बावजूद कई वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते पाए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए कुल 10 वाहनों पर ई-चालान किया गया।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने वाहन चालकों को एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाने और वैध पीयूसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। विभाग ने जानकारी दी कि ऐसे अभियान भविष्य में भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।