होम Chhattisgarh रायगढ़

चलो तुम्हे बड़े साहब से मिलवाता हूं,का झांसा देकर जंगल में महिला से दुष्कर्म– 

121

रायगढ़ /रायगढ़ जिले में स्थित फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रायपुर की महिला से रायगढ़ के जंगल में दुष्कर्म करनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है , दरअसल रायपुर निवासी पीड़िता ने महिला थाना रायगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर नौकरी का विज्ञापन देखा था, जिस पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर कॉलर ने खुद को राहुल साहू निवासी अडभार बताया और उसने कहा कि वह एक प्लांट में काम करता है जहाँ वो उसे अच्छी नौकरी दिलवा सकता है,

युवक के झांसे में आकर महिला 17 मई को रायपुर से ट्रेन  रायगढ़ पहुंची, जहां कथित राहुल उसे स्टेशन लेने आया और उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर पूंजीपथरा क्षेत्र के एक प्लांट में ले गया, वहां पहुचकर उसने बताया कि  “आज हाफ डे है, काम नहीं हो पायेगा, चलो तुम्हे बड़े साहब से मिलवाता हूं,  फिर वह महिला को सरायपाली के जंगल में ले गया जहाँ डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी से बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी और फरार हो गया, जिसके बाद वो किसी तरह से रायगढ़ पहुची है,और अपने साथ हुए घटना की जानकारी महिला थाने में दी, 

महिला की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने तत्काल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को अवगत कराया,जिसपर तत्काल कार्यवाई के निर्देश मिलते ही मामला दर्ज कर तकनिकी सहायता की मदद से  पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को खोज निकला,

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उसने अपना असली नाम लोकनाथ पटेल पिता राम प्रसाद पटेल, निवासी ग्राम चारपारा, थाना सक्ती बताया,और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसपर महिला थाना रायगढ़ ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 09/2025 के तहत BNS की धारा 64, 115(2), 351(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है,    

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर