होम Chhattisgarh रायगढ़

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर 2 साल के मासूम की मौत,तमनार थाना क्षेत्र के घाटोरिया मंदिर के पास हुई घटना–

14

रायगढ़ /अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से 2 साल के मासूम तरुण धनवार की मौत,तमनार थाना क्षेत्र के कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास हुई घटना,वहीं मृतक की मां अहिल्या धनवार हुई घायल, जिनका इलाज तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी,माशूम का पिता बसंत धनवार चला रहा था ट्रेक्टर, घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है,

तमनार थाना क्षेत्र के कसडोल गांव के घाटोरिया मंदिर के पास एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पलटने से 2 साल के मासूम तरुण धनवार की मौत हो गई है। वहीं, मृतक की मां अहिल्या धनवार (38 वर्ष) को हाथ में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर बसंत धनवार चला रहा था। उसके साथ पत्नी अहिल्या और बेटा तरुण सवार थे। कसडोल रोड पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर कसडोल गांव निवासी गणेश साहू का है।
घटना की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में शोक की लहर फैली हुई है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर