होम Chhattisgarh रायपुर

मेट्रोमोनियल साइट के जरिये युवती ने दोस्ती कर ठग लिए 14लाख पुलिस में मामला दर्ज–

45

रायपुर / राजधानी रायपुर में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है,यहां शादी के नाम पर झांसे में लेकर एक युवती ने युवक से करीब 14 लाख की ठगी कर ली है,बताया जा रहा है कि युवक ने शादी के लिए मेट्रोमोनियल साइट पर संपर्क किया था जहां पर वह ठगी का शिकार हो गया,

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अब्दुल हक ने मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए अपना बायोडाटा डाला था,जिस पर सादिया शेख नामक एक युवती ने खुद को विधवा और मध्यप्रदेश की निवासी बताकर अब्दुल हक से संपर्क की,इसके बाद शादी के लिए दोनों ने रजामंदी कर ली और कुछ दिनों तक दोनों की प्यार भरा चैटिंग शुरू हो गया, इस दौरान युवती ने गोल्ड में ट्रेडिंग करने से अच्छी कमाई का झांसा देकर प्रार्थी से 14 लाख की ठगी कर ली,

जब युवक को ठगे जाने का एहसास हुआ तो प्रार्थी की शिकायत पर रायपुर के कोतवाली थाने में युवती के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है, बहरहाल देखना होगा कि युवकी की शिकायत के बाद पुलिस युवती को पकड़कर उसकी रकम दिला पाती है या फिर उसे 14 लाख से हाथ धोना पड़ेगा,,,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर