होम Chhattisgarh कोरबा

डीएवी कोरबा का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणामदसवीं-बारहवीं के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, वंशिका उपाध्याय व सौम्य देवांगन रहे टॉप पर

43

कोरबा, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) नई दिल्ली द्वारा आज घोषित दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डीएवी पब्लिक स्कूल, एसईसीएल कोरबा ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय का दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

कक्षा दसवीं के नतीजे शानदार
कक्षा दसवीं में कुल 11 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए। सौम्य देवांगन ने 96.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षदा चौरसिया ने 95.40% के साथ दूसरा तथा अनिरुद्ध पाल ने 94.60% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में अमनदीप चौधरी (94%), श्रिया रात्रे (91.80%), प्राची घोष (91.20%), अलायिना फातिमा (90.80%), प्रिया कश्यप (90.40%), लावण्या सिन्हा (90.20%), प्रिया नाग (90.20%) एवं सार्थक पवार (90.00%) प्रमुख रहे।

कक्षा 12वीं में भी शानदार प्रदर्शन
कक्षा 12वीं में कुल पाँच विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय में वंशिका उपाध्याय ने 97.00% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितेश मिश्रा ने 95% अंकों के साथ दूसरा तथा स्नेहा दास ने 92.20% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
विज्ञान संकाय में ओईशिकी शाहा 93.80% अंकों के साथ प्रथम, इलिका बाला 91.80% अंकों के साथ द्वितीय तथा शुभी अग्रवाल 88% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 98.63% रहा जबकि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री आर.के. गुप्ता (महाप्रबंधक, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र), नामित अध्यक्ष श्री के.पी. सिंह (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र) एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

GAYANATH MOURYA