होम Chhattisgarh रायगढ़

संदिग्ध हालत में प्यून परिवार की मिली लाश,मृतकों में पत्नी और दो बच्चे भी शामिल…..

25

महासमुंद /महासमुंद जिले से सामूहिक आत्महत्या मामला समाने आया है,यहां बागबाहरा के शासकीय क्वाटर में संदिग्ध हालत में सामूहिक आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या कर ली है, मृतकों में बसंत पटेल (पति), भारती पटेल (पत्नी), बेटी सेजल एवं बेटा कियांश है,

मिल रही जानकारी के अनुसार पत्नी एवं दोनों बच्चों की लाश बिस्तर में पड़ा हुआ है वही बसंत पटेल की लाश फांसी पर लटकी हुई है,बसंत पटेल आदिमजाति कल्याण विभाग के ब्लॉक कार्यालय में चपरासी के पद पर पदस्त था, मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिंक की टीम पहुंच चुकी है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर