होम Chhattisgarh कोरबा

9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई नई दुल्हन,ससुराल वालों ने पुलिस में गुमशुदगी का दर्ज कराया मामला–

69

कोरबा / कोरबा जिले के दादर खुर्द गांव में एक नई दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को ही लुट लिया, बहू खुशबू कश्यप अपनी सास के करीब 9 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई, दरअसल खुशबू की शादी चांदराम के इकलौते बेटे मोहनीश कश्यप से हुई थी,शादी के कुछ महीने बाद वह मायके चली गई और वहां से उसने पति के परिवार पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की,जिसपर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मामला परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया,जहाँ दोनों परिवारों के बीच समझौता हो गया,

समझौते के बाद खुशबू ससुराल लौट आई और वापस आने के बाद एक दिन जब परिवार के सदस्य खेत में काम करने गए, तब वह घर से सारे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई, इधर परिवार के सदस्य जब घर पहुचे तो बहु गायब पाकर तलाश की और तलाश के दौरान चांदराम और उनका बेटा बहू की तलाश में उसके मायके हरदी बाजार मूढाली गए,

वहां खुशबू के पिता ने बताया कि वह घर पर नहीं है और उल्टा उन्होंने चांदराम को धमकी दी कि अगर उनकी बेटी को कुछ हुआ तो वे नहीं छोड़ेंगे, थके हारे चांदराम ने मानिकपुर चौकी में बहु के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है,फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर