होम Chhattisgarh कोरबा

संदिग्ध हालत में फांसी पर लटकती मिली बुजुर्ग महिला की लाश,घटना की गंभीरता से पुलिस कर रही है जाचं–

40

कोरबा /कोरबा जिले में एक 70 साल की एक बुजुर्ग महिला की फांसी पर लटकती लाश मिली है, दरअसल जिले के पसान थाना क्षेत्र में ग्राम खम्हरिया में मृतिका सोनकुंवर अपनी बेटी राम कुमारी और दामाद श्रवण सिंह पोर्ते के साथ रहती थी, बीते सोमवार को बेटी दामाद दोनों किसी रिश्तेदार के शादी कार्यक्रम में सिलपहरी गए थे,

बुजुर्ग महिला घर पर ही रूक कर तेंदूपत्ता का गड्डी तैयार कर रही थी,रात करीब साढ़े 12 बजे जब बेटी दामाद घर लौटे तो उन्होंने वृद्धा को साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया,

पुलिस के जांच में वृद्धा के बाएं कान के नीचे और चेहरे पर चोट के निशान मिले है और इन चोटों से रक्तस्राव भी हुआ था,इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर मामले की गंभीरता से जाच कर रही है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर