रायगढ़/242 पाव देशी/अंग्रेजी शराब के साथ किरोड़ीमल में स्कूटी सवार दो युवक गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,कोतरा रोड पुलिस ने थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर में छठ घाट के पास घेराबंदी कर स्कूटी सवार दो युवकों को शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है,उनके पास से कुल 242 नग देशी और अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल मात्रा 43.560 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत 23,200 रुपए है,आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाई की जा रही है,

दरअसल कोतरारोड़ पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो युवक सफेद रंग की स्कूटी में ग्राम किरोड़ीमल नगर से शराब लेकर उच्चभिट्टी की ओर रवाना हुए हैं,सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने छठ घाट के पास घेराबंदी कर स्कूटी को रोका और दोनों संदिग्धों को पकड़ा,पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम नवरत्न रात्रे पिता राजू रात्रे निवासी काशीराम चौक, थाना जुटमिल और पीछे बैठे युवक ने अपना नाम दीपक बंजारे पिता विकास बंजारे निवासी गांधी नगर, थाना जुटमिल, जिला रायगढ़ बताया,
तलाशी में स्कूटी के पैरदानी में रखे बैग और दो प्लास्टिक बोरियों से 128 नग देशी प्लेन,24 नग देशी मसाला और 90 नग सीजी व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद हुई,शराब के साथ-साथ परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की स्कूटी (अनुमानित मूल्य 50,000 रुपए) भी जब्त की गई,इस प्रकार मामले में कोतरारोड़ पुलिस ने 73,200 रूपए की संपत्ति की जब्ती की है,
आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक करूणेश राय और आरक्षक संदीप कौशिक की अहम भूमिका रही।