रायगढ़/ रायगढ़ शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर में चौथी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया,यहाँ मिक्सर मशीन वाहन के अचानक स्टार्ट हो जाने से उसके चालक की वाहन के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई,

मृतक की पहचान कोरबा जिले के कुसमुंडा निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है,हादसा उच्चभिट्ठी रोड के पास उस वक्त हुआ जब रेलवे ट्रैक के किनारे मिक्सर मशीन के पानी टंकी में पानी भर रहा था, और मशीन के अचानक चालू हो जाने से संतोष कुमार संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर वाहन के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, प्रारंभिक भ्रम के चलते कुछ लोगों ने इसे हत्या की आशंका के रूप में देखा, लेकिन मौके पर मौजूद मजदूरों और पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह एक दुर्घटनावश हुई मौत है,फ़िलहाल कोतरा रोड पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां मृतक के पर्स से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद उसकी शिनाख्त हुई,जिससे परिजनों को सूचना दे दी गई है,
मामले में DSP सुशांतो बेनर्जी ने बताया कि शहर के किरोड़ीमल रेलवे स्टेशन के पास चौथी रेल लाइन का काम चल रहा है जिसमे काम के दौरान रेलवे ट्रैक के किनारे मिक्सर मशीन के पानी टंकी में पानी भर रहा था, और मशीन के अचानक चालू हो जाने से संतोष कुमार संतुलन बिगड़ गया और उसका सिर वाहन के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई,मामले में मर्ग कायम किया गया है और मामले की बारीकी से जाचं की जा रही है,