होम Chhattisgarh रायगढ़

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार में उम्र घटाकर बुढ़िया को जवान व अधेड़ को बना दिया युवा,थाने में मामला हुआ दर्ज–

52

रायगढ़/  सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड में कुटरचित तरीके से उम्र घटाकर बुढ़िया को जवान व अधेड़ को बना दिया युवा, थाने में मामला हुआ दर्ज जिसपर तत्काल कार्यवाई करते हुए खरसिया पुलिस ने आरोपियों किया गिरफ्तार, 

दरअसल सरकारी योजना (महेन्द्र कर्मा बीमा योजना) के तहत मिलने वाली बीमा राशि को धोखे से प्राप्त करने के लिए मृतका के दस्तावेजों में हेराफेरी करने वाले प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित खरसिया के प्रबंधक सुन्दरलाल साहू और मृत महिला के पुत्र गौरीशंकर साहू को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,


इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कांत ने थाना खरसिया में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के अनुसार ग्राम बेन्दोझरिया निवासी मृतका गायत्री बाई साहू का वास्तविक आधार कार्ड 01 जनवरी 1953 की जन्मतिथि दर्शाता है, 


जबकि बीमा दावे के लिए प्रस्तुत दस्तावेज में जन्मतिथि 01 जनवरी 1973 कर दी गई थी,बीमा योजना के तहत पात्रता की आयु सीमा को देखते हुए आरोपी प्रबंधक सुन्दरलाल साहू ने मृतका की आयु कम दिखाने के लिए उसके आधार कार्ड में डिजिटल रूप से छेड़छाड़ की और फिर गौरीशंकर साहू को लाभार्थी बनाकर महेन्द्र कर्मा बीमा योजना के तहत 2 लाख का बीमा लाभ दिलवा कर आपस में बाट लिया,


यहाँ आरोपी सुन्दरलाल साहू ने गौरीशंकर के भी आधार कार्ड में छेड़ छाड़ कर उसके जन्मतिथि 18 जून 1972 से बदलकर 18 जून 1992 कर बीस साल घटा अधेड़ से युवा बना दिया ताकि उसे मृतका का बेटा बताया जा सके, जबकि मृतका की खुद की जन्मतिथि 1973 दर्शाई गई थी,

 वही पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गौरीशंकर ने बीमा की राशि प्राप्त करने के बाद 70,000 सुन्दरलाल को दिए   पूछताछ में दोनों ने आरोप स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उनके कब्जे से फर्जीवाड़े में उपयोग किया गया लैपटॉप, प्रिंटर, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ,

मामले में थाना खरसिया में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 262/2025 धारा 420, 467,468, 471, 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है...बाईट – दिव्याग पटेल SP रायगढ़ 

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर