होम Chhattisgarh मनेन्द्रगढ़ /चिरमिरी /भरतपुर

छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा से लगा अंतिम आदिवासी बाहुल्य गांव में उतरा साय का उडनखटोला–

29

मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलिकॉप्टर मनेंद्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सुदूर गांव माथमौर में उतरा है, विष्णु देव साय को अचानक अपने बीच पाकर खुशी से खिल उठे ग्रामीणों के चेहरे,स्वागत के लिए तुरंत जंगली पेड़ों से फूल तोड़कर बनाया गुलदस्ता,सीएम साय से मिलकर ग्रामीण भावुक हो गए हैं,

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से अपनी बात कहने को आतुर दिखे लोग, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने सीएम साय पहुंचे हैं ग्रामीण क्षेत्र में, मुख्यमंत्री साय ने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे से की अपनी बात की शुरुआत की,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गांव के सरपंच को अपने पास बिठाया और पूछा गाव का हालचाल,आपको बता दें कि माथमौर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की सीमा से लगा अंतिम आदिवासी बाहुल्य गांव है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर