रायगढ़ / बस स्टैंड पर झगड़ा मारपीट करने वाले 4 युवकों पर कोतवाली पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन,आरोपियों को गिरफतार कर गैर जमानतीय धाराओं पर किया एफआईआर दर्ज, दरअसल बीती रात जब कोतवाली पुलिस को बस स्टैंड पर उपद्रव की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो युवक – कुश वर्मा (21 वर्ष), निवासी कृष्ण वाटिका बोईरदादर और एक 17 वर्षीय किशोर मिले, जिन्होंने चार आरोपियों पर झगड़ा मारपीट करने का आरोप लगाया,

पीड़ित कुश वर्मा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद मकसूद उर्फ बिट्टू, अमित कुमार, ध्रुव ठाकुर उर्फ बिट्टू और कृष्णा यादव पहले से ही बस स्टैंड पर मौजूद थे और होटल में नाश्ता करने के नाम पर पैसे मांगते हुए गाली-गलौच करने लगे,जब विरोध किया गया तो आरोपियों ने हथ मुक्कों और धारदार हथियार से हमला कर दिया,
वहीं 17 वर्षीय किशोर ने बताया कि वह अम्बिकापुर से रायगढ़ पहुंचकर अपने चाचा का इंतजार कर रहा था, तभी चारों युवक उससे भी पैसे की मांग करने लगे और अपशब्द कहकर मारपीट शुरू कर दी, दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने चारो युवकों मोहम्मद मकसूद उर्फ बिट्टू,अमित कुमार,ध्रुव ठाकुर उर्फ बिट्टू,कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जब्त किया गया है, और अब आगे की कार्यवाई जारी है,