होम Chhattisgarh रायगढ़

बड़ी खबर:-मां शिवा उद्योग में हुआ भीषण हादसा,प्लांट के ब्लास्ट फर्निश में हुए विस्फोट से मजदूर की झुलसने से मौत–

132

ब्रेकिंग रायगढ़/ मां शिवा उद्योग में हुआ भीषण हादसा,प्लांट में भीषण ब्लास्ट से पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी, प्लांट के ब्लास्ट फर्निश में हुए विस्फोट से एक मजदूर की झुलसने से मौत,

हादसे के बाद उपेंद्र को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने जाचं के बाद किया मृत घोषित, मृतक मजदूर की पहचान उपेंद्र भारती झारखंड के जतरा निवासी के रूप में हुई है,

घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुची, पूंजीपथरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम के लिए, पुलिस कर रही घटना की जांच

जिले के उद्योगों में आये दिन हो रहे घटना में हो रही जनहानि ने मां शिवा उद्योग के सुरक्षा मानकों पर उठाए गंभीर सवाल,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर