होम Chhattisgarh रायगढ़

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार की मौत,राहगीरों ने पुलिस व डायल112 को दी घटना की सूचना–

12

रायगढ़ /अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार एक की मौत तो दूसरा हुआ घायल,राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व डायल112 को दी,

मृतक का नाम करण उरांव 30 वर्ष, ग्राम गोपालपुर थाना चक्रधर नगर निवासी बताया जा रहा है, मिली जानकारी केअनुसार करण अपने ससुराल जुनवानी से सुबह लौट रहा था और तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित हुआ और पेड़ से जा टकराया मृतक,

करण अपने मामा जोगिंदर उरांव के साथ बाइक से वापस आ रहा था घर, करण की मौके पर ही मौत वहीं मामा जालंधर हुआ घायल घायल को प्राथमिक उपचार के बाद दे दी गई छुट्टी दी गई है,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर