रायगढ़ / रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने शहर में रात के अँधेरे में लूटपाट करने वाले गैंग को 48 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और लूटी गई रकम व मोबाइल बरामद कर आरोपियों के द्वारा लूटपाट में इस्तेमाल दो बाइक को भी जप्त किया है,
दरअसल 30 अप्रैल की शाम प्रार्थी दिगम्बर एक्का निवासी बैस्कीमुड़ा लैलूंगा, अपने साथियों सचिन मिंज और राकेश मिंज के साथ कलकत्ता जाने के लिए रायगढ़ आया था,

तीनों बस से उतरकर पैदल रेलवे स्टेशन जा रहे थे तभी शहर के बड़पारा शराब भट्ठी के पास आर15 बाइक पर बैठे युवकों ने गाली-गलौच व मारपीट करते हुए दिगम्बर के जेब से 1200/- और मोटरोला कंपनी का मोबाइल फोन कीमत 20,000/- लूट लिया और फरार हो गए,
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की और बड़पारा शराब भट्ठी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद संदिग्धों की पहचानकर दो आरोपियों अनिकेत रत्ना उर्फ टाका निवासी रामभाठा और जैकी खान निवासी ढिमरापुर को हिरासत में लेकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पहचान करवाई गई,
पूछताछ में दोनों ने अपने एक अन्य साथी छोटू राजपूत उर्फ अजय व एक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया,पुलिस ने धरपकड़ में आरोपी छोटू राजपूत उर्फ अजय को भी पकड़ा,
पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेंडम पर लूटी गई नकदी 400/-, मोबाइल फोन, नीले रंग की आर15 बाइक कीमत 1.5 लाख और पल्सर एनएस 200 (सीजी 13 यूए 8254, कीमत 50,000/- बरामद कर जप्त कर ली,
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 195/2025, धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है,आरोपी अनिकेत रत्ना उर्फ टाका (निवासी रामभाठा) और जैकी खान (निवासी ढिमरापुर) पूर्व में भी अपराध दर्ज है,
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के साथ उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, आरक्षक मनोज पटनायक और उत्तम सारथी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस कप्तान श्री दिव्यांग पटेल ने टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए आगे भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।
नाम आरोपीः-
- अनिकेत रत्ना उर्फ टाका पिता गणपति रत्ना उम्र 24 साल सा0 रामभांठा रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़
- जैकी खान पिता फिरोज खान उम्र 23 साल सा० ढिमरापुर पुरानी बस्ती रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़
- छोटू राजपूत उर्फ अजय पिता शौकीलाल राजपूत सिंह उम्र 24 साल सा० अटल आवास खरसिया जिला रायगढ़