होम Chhattisgarh जशपुर

वाहन चेकिंग के दौरान अपना व्यवहार सामान्य रखें पुलिस कर्मी, किसी से अभद्र व्यवहार करते पाये जाने पर की जावेगी कड़ी कार्यवाही………

78

जशपुर / वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार से अभद्र व्यवहार व मारपीट किये जाने के मामले में आरोपी एएसआई को एसएसपी ने कर दिया लाइन हाजिर, दरअसल कल शाम थाना लोदाम से एएसआई मनोज भगत द्वारा NH-43 में वाहन चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान उनके द्वारा कार सवार एक व्यक्ति से मारपीट किये जाने का सूचना एवं वीडियो प्राप्त हुआ है,

एएसआई मनोज भगत का यह कृत्य अशोभनीय है एवं पुलिस के कर्तव्य के विपरित है,एएसआई मनोज भगत के द्वारा मारपीट किये जाने की जाॅंच एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है, जाॅंच पश्चात् जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी,

वही इस घटना के सामने आने के बाद जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी पुलिस अधि./कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दिया गया है कि “वाहन चेकिंग के दौरान अपना व्यवहार सामान्य रखें, किसी से अभद्र व्यवहार करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जावेगी,चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति अभद्र व्यवहार करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करें लेकिन अपने व्यवहार को मर्यादित रखें,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर