अंबिकापुर /सरगुजा भी इस से अछूता नहीं रहा सरगुजा के बतौली में प्रेम की आड़ में साजिश और हत्या, यहाँ बतौली प्रेम में पागल युवती ने प्रेमी संग मिलकर मंगेतर को टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा फिर शव जंगल में छुपाया, दरअसल सरगुजा के बतौली घोघरा में विवाह से नाखुश युवती ने प्रेमी को पाने के लिए अपने मंगेतर को दर्दनाक तरीके से साजिश के तहत टांगी से नृशंस हत्या कर मौत की नींद सुला दिया फिर युवती ने अपने प्रेमी से मिलकर शव को जंगल में गड्ढा खोदकर दफनाया,

दरअसल सरगुजा जिले में मैनपाट के ग्राम पंचायत जजगा निवासी अमृत लकड़ा पिता अमरसाय लकड़ा 31 वर्ष का गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन द्वारा 27 अप्रैल को सीतापुर थाने में दर्ज कराई, जहां परिजन ने अपने सभी रिश्तेदारी भी अमृत को ढूंढने पूरी कोशिश की गई लेकिन कही पता नहीं चला सका पुलिस को मोबाइल लोकेशन और सभी पहलुओं पर जांच करते हुए पाया कि गुमशुदा युवक अमृत का विवाह बतौली के ग्राम पंचायत घोघरा निवासी युवती पुष्पा केरकेट्टा पिता बसंत केरकेट्टा के साथ तय हुआ था,

आगामी 6 मई को अमृत लकड़ा का बारात युवती पुष्पा के घर आने वाला था और मृतक अमृत लकड़ा शनिवार को ग्राम घोघरा युवती के चाचा के विवाह में चूमावन कार्यक्रम मे भी आया था, पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए युवती और प्रेमी को हिरासत में लेकर गुम हुए अमृत की हत्या कर शव को जंगल में दफनाने की बात सामने आई,
जहां पुलिस बतौली, सीतापुर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी और पुलिस बल और राजस्व टिम की उपस्थिति में ग्राम घोघरा के जंगल बेंदोकोना घुटरी में दफन अमृत लकड़ा का शव निकाला गया,उपस्थित परिजन सहित ग्रामीणजन आरोपी सौंपने की मांग करने लगे जिससे पुलिस बल से स्थिति को नियंत्रण किया गया,

बताया जा रहा है कि युवती पुष्पा को विवाह मंजूर नहीं था, जिससे अपने प्रेमी को किसी भी स्थिति में पाने के लिए खौफनाक साजिश प्रेमी बबलू जहान टोप्पो पिता मैना टोप्पो उम्र 20 वर्ष संग मिलकर रची फिर साजिश को अंजाम देने युवती द्वारा अपने चाचा की विवाह पश्चात चुमावन कार्यक्रम में अपने मंगेतर को शनिवार को घोघरा बुलाया और अपने रचे षड्यंत्र के तहत ग्राम घोघरा के बेंदे कोना घुटरी में मंगेतर को ले जाया गया जहां पहले से छुपे प्रेमी से मिलकर दोनों ने मौत के घाट उतार दिया,
पुलिस गिरफ्त में आरोपी बबलू जहान टोप्पो ने बताया कि मृतक अमृत पर सबसे पहले युवती ने ही टांगी से हमला किया तब प्रेमी द्वारा ताबड़तोड़ हमला करते हुए अमृत को मौत के घाट उतारा फिर शव छिपाने फावड़ा के सहारे दोनों ने गड्ढे खोदकर शव को दफना दिया गया फिर हत्या को छुपाने और मृतक के परिवार को गुमराह करने एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल को मृतक के घर जजगा पहुंचा दिया गया जहां परिजन भी गुमराह होकर अमृत को ढूंढने में लगे रहे जिसका पता नहीं चलने पर सीतापुर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, पुलिस द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी और फावड़ा अपने कब्जे में ले लिया गया है,
इस दौरान सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत, बतौली थाना प्रभारी चंद्रप्रताप तिवारी,सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल,तहसीलदार तारा सिदार बीएमओ डॉ संतोष सिंह वंदना के बीडीसी जागेश्वर अगरिया , जजगा के सरपंच करण एक्का ,घोघरा सरपंच रूपन खलखो ,मानपुर सरपंच राजूराम भी उपस्थित रहे,,,,,