होम Chhattisgarh रायगढ़

पुलिस ने जाचं के दौरान दो पाकिस्तानी नागरिकों को किया गिरफ्तार,अब आगे की कार्यवाई जारी…….

12

रायगढ़/रायगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई के तहत पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से भारतीय मतदाता परिचय पत्र (Voter ID) बनवाकर अवैध रूप से रायगढ़ के ग्राम कोड़ातराई में रह रहे थे, दरअसल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर अवैध नागरिकों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को ग्राम कोड़ातराई में संदिग्ध विदेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली थी,

सूचना के आधार पर जूटमिल पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी, पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी – इफ्तिखार शेख (पिता याकूब शेख, उम्र 29 वर्ष) और अर्मिश शेख (पति मोहम्मद इकबाल, उम्र 25 वर्ष) – पाकिस्तान के कराची स्थित लांडी इलाके के निवासी हैं, मौके पर जब दस्तावेजों की जांच की गई तो उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध LTV वीजा मिला,

लेकिन भारत में रहने के लिए उन्होंने अवैध तरीके से निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता पहचान पत्र और अन्य भारतीय दस्तावेज बनवा लिए थे, जूटमिल थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 152/2025 धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और अब आगे की कार्यवाई जारी है,

दरअसल रायगढ़ शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर स्थित कोड़ातराई गांव में ठीक सड़क किनारे याकूब शेख का पक्के का मकान है, लेकिन इसमें खिड़की दरवाजे सही ढंग से नहीं लगे हैं और यहीं याकुब अपने बेटे इफ्तिखार शेख, व बेटी अर्निश शेख समेत अपनी मां व परिवार के साथ रहता है, पुलिस ने याकूब के बड़े बेटे व बेटी को गिरफ्तार किया और उसका कारण था कि उन्होंने बिना भारत की नागरिकता लिए फर्जी ढंग से मतदाता पत्र बनवा लिया था और अब यह जांच का विषय है कि आखिर ऐसे कैसे फर्जी मतदाता पत्र बन गया, जब हमारे द्वारा इस बारे में छानबीन की गई तो पता चला कि आधार कार्ड के माध्यम से आनलाईन तरीके से मतदाता पत्र बनवाया गया है और इस बार के ग्राम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में भी वार्ड नंबर 19 व 20 में इनका नाम था,

वही आज याकूब शेख इसी मामले को लेकर हम उनके घर गए थे,और हमने उनसे फर्जी मतदाता पत्र के बनाए जाने को लेकर पूरी जानकारी उनसे लेनी चाही, लेकिन याकूब का कहना था कि वे काफी परेशान हैं। इस बारे में वे कोई भी बात नहीं करना चाहते हैं,

इस संबंध में कोड़ातराई सरपंच मृत्युजंय सिंह ने बताया कि मतदाता सूची बनाने का काम तहसीलदार के निर्देश पर बीएलओ करते हैं,उसके आधार पर उनके नाम कब जुड़े हैं, यह जांच का विषय है, उन्होंने बताया कि पहले लोकसभा का मतदाता सूची बना है, फिर विधानसभा का और बाद ग्राम पंचायत का, उनका नाम कब से जुड़ा है, कब से चलते आ रहा है, तीनों मतदाता सूची को देखने पर पता चल जाएगा, उनका नाम 19 व 20 नंबर वार्ड में जुड़ा है इस बार के चुनाव में भी मतदाता सूची में 4 लोगों का नाम थे,

https://youtu.be/3ywFsckLyiA?si=lItH4pldH1EtpnYf

वही इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, ईआरओ नेट से उनके डिटेल को निकाला गया है,उनका मतदाता पत्र साल 2021-22 में आनलाईन तरीके से बनाया गया है,यह मतदाता पत्र आधार कार्ड के आधार बना है और उसमें पता स्थानीय दिख रहा था,जिसकी सुक्ष्म जांच की जाएगी तहसीलदार को जांच के लिए निर्देश दिया गया है जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगा,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर