बेमेतरा /बेमेतरा जिले मे फिर एक बार दुखद:सड़क दुर्घटना हुआ है,जिसमे हाइवे की चपेट में आने से नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत हो गई है ,
घटना जिले में कण्डरका पुलिस चौकी क्षेत्र के हसदा गाँव में हुआ है,अभी जिनके हाथों की मेहँदी भी नहीं छुटी है और वो काल के गाल में समां गए, बताया जा रहा है महज एक हफ्ते पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी,

मृतको की पहचान पति समीर जोशी,25 वर्षीय निवास- धमधा व पत्नी योगेश्वरी 20 वर्षीय निवासी हरदी गाँव के रूप में हुई है,इस हादसे के बाद गाँव सहित क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल देखने को मिला,
वही घटना सूचना पर तत्काल मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग पंचनामा बनाकर शव को पीएम भेजकर आवश्यक कार्यवाही तेज कर दी है, वही हादसे के बाद हाईवा अनित्रित होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा,