होम Chhattisgarh रायपुर

रुपयों के लेनदेन को लेकर ग्राहक व चिकन सेंटर के कर्मचारी के बीच हुए विवाद में कर्मचारी की चली गई जान,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में —

47

रायपुर / रुपयों के लेनदेन को लेकर ग्राहक व चिकन सेंटर के कर्मचारी के बीच हुए विवाद में कर्मचारी की चली गई जान, पुलिस ने चिकन सेंटर के कर्मचारी की हत्या का आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया है, दरअसल पीड़ित के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि बीते 20.04.2025 को पीड़ित के मुर्गे की दुकान में करीबन 01:45 बजे खम्हारडीड निवासी सुनील चौहान मुर्गा लेने आया जिसे मुर्गा तौलकर दिये जाने के बाद सुनील चौहान से पैसा मांगे जाने पर पैसा दे दिया हूँ कहकर बहस करने लगा और बहस करते हुए चार्जर पर लगे मोबाईल को रख लिया,

जिसे नरेश कुमार धीवर के द्वारा देखने पर सुनील चौहान से मोबाईल वापस मांगा गया तो नरेश धीवर को मां बहन की गाली गलौज देते हुए एक थप्पड़ मारकर धकेलते हुए दुकान के बाहर सीढ़ी में जोर से पटक दिया, जिससे नरेश कुमार घीवर सिर के बल गिरने से उसके सिर में गम्भीर चोट आई और खून बहने लगा जिसे उपचार हेतु माँ शारदा नर्सिंग होम तेलीबांधा ले जाया गया, जहां नरेश कुमार को कोमा में चले जाना बताये जाने पर मेकाहारा ले जाया गया और वहाँ से डीके एस अस्पताल रायपुर रिफर किया गया, जहाँ उसका उपचार जारी होने से प्रार्थी के द्वारा आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराये जाने पर धारा 296,115 (2) 351 (2) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,

विवेचना दौरान प्राथी एवं गवाह के बयान में नरेश कुमार धीवर को आरोपी सुनील चौहान द्वारा जान से मारने की नियत से सिर के बल सीढ़ी के नीचे पटकने से नरेश कुमार धीवर को सिर में आए गम्भीर चोट के कारण कोमा में होना बताया जाने पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 109 बी. एन. एस. जोडी गई,

प्रकरण के आहत के गम्भीर अवस्था में डी. के. एस. सुपर स्पेशलिटी रायपुर में उपचार के दौरान 22.04.2025 को मृत होने की सूचना प्राप्त होने पर थाना में नम्बरी मर्ग क्र. 23/25 कायम कर शव का पी.एम कराया गया एवं प्रकरण में धारा 103 (1) बी.एन.एस. जोडी गई,प्रकरण की विवेचना दौरान आरापी सुनील चौहान पिता बलिराम चौहान उम्र 28 वर्ष सा. पार्वती नगर कंचना फाटक के पास थाना खम्हारडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है और प्रकरण में विवेचना जारी है,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर