रायपुर /छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है यहाँ तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत मिल सकती है,आज कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ ओले गिरने की संभावना है वही कहीं-कहीं पर बिजली गिर सकती है,इस दौरान हल्की बारिश भी होगी,आपको बता दें कि अभी तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है,

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 26 से 28 तारीख तक कुछ जगहों पर गरज-चमक वज्रपात और एक दो जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है,इस दौरान तेज हवा 50-60 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से चलाने की संभावना है साथ ही कुछ जगहों पर हल्की मध्यम बारिश हो सकती है,इस दौरान 24 घंटों में प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है,
आनेवाले अगले तीन दिनों के बाद दिन का पारा चार डिग्री तक बढ़ सकता है,वहीं अधिकतम तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंच चुका है,कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है,आज से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेगी,हल्की धूप देखने को मिल सकता है वहीं शाम के समय यहां गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है,यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है,
मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी गर्त बना हुआ है,जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा आज से दो दिनों तक प्रदेश के एक दो जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं,
प्रदेश के एक दो जगहों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलाने की संभावना है साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है, बीते दिनों शुक्रवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा और सबसे गर्म रायपुर रहा है,यहां अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री रहा वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 19.2 डिग्री रहा,