होम Chhattisgarh रायगढ़

गरीबों के लिए आवंटित राशन का बन्दर बाट करनेवाले संचालक पहुचे सलाखों के पीछे…….

8

रायगढ़ / शासकीय योजनाओं के तहत गरीबों के लिए आवंटित राशन के वितरण में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, दरअसल रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ अंचल में क्षेत्र के कापू तहसील अंतर्गत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में हुए इस गंभीर घोटाले का सघन जांच के पश्चात पर्दाफाश खाद्य विभाग द्वारा किया गया,

मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम धनराज मरकाम के निर्देशन एवं खाद्य शाखा अधिकारी मनोज सारथी के मार्गदर्शन में खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान यह सामने आया कि इंदिरा स्व-सहायता समूह बंधनपुर की अध्यक्ष मंजु कुर्रे एवं सचिव सुमित्रा कुर्रे द्वारा बंधनपुर, कापू एवं लिप्ती ग्राम पंचायतों की राशन दुकानों से लाखों रुपये मूल्य की खाद्यान्न सामग्री का गबन किया गया है,

जांच प्रतिवेदन के अनुसार, चावल, शक्कर, नमक एवं चना जैसे आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं का कुल 7.99/- लाख का गबन किया गया, हितग्राहियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और विधिवत जांच उपरांत आरोप सिद्ध होने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5), 3(5) बीएनएस तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत कापू थाना में दोनों आरोपितों के विरुद्ध FIR दर्ज कराई गई,

वहीं कापू पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, मामले की जानकारी देते हुए खाद्य उपनिरीक्षक सुधा रानी चौहान ने बताया कि राशन विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार हितग्राहियों से अनियमितता एवं गबन की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की गई गहन जांच में सभी आरोप सही पाए गए, जिसके फलस्वरूप कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की गई है,

आगे उन्होंने यह भी संकेत दिया कि क्षेत्र में संचालित अन्य शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भी यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कठोर जांच एवं कार्रवाई की जाएगी।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर