होम Chhattisgarh

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने हेतु बैठक सम्पन्न – विभिन्न क्षेत्रों में लगेंगे शिविर

76

कोरबा, 24 अप्रैल 2025:हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) के त्वरित क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को जिला परिवहन विभाग और अनुबंधित कंपनी Realmazon के बीच बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी वाहनों में एचएसआरपी लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि एचएसआरपी लगाने हेतु जिले के प्रमुख क्षेत्रों—कलेक्टर परिसर, नगर निगम कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, बालको प्लांट परिसर एवं जमनीपाली में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से वाहन स्वामियों को अपने वाहनों में हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

साथ ही, पंजीकृत वाहनों में मोबाईल नंबर अपडेट कराने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय में 10 काउंटर शुरू किए गए हैं, ताकि वाहन स्वामी बिना किसी असुविधा के अपना नंबर अपडेट करा सकें।

जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द एचएसआरपी लगवाएं और मोबाईल नंबर अपडेट कराएं, जिससे उन्हें संबंधित सूचनाएं समय पर प्राप्त हो सकें।


GAYANATH MOURYA