होम Chhattisgarh रायगढ़

सुशासन तिहार में मिले कचरा बाई के आवेदन का हुआ शीघ्र हुआ निराकरण,गावं में नहीं होगी अब पेयजल की समस्या–

11

रायगढ़ / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप रायगढ़ जिले में सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है,तीन चरणों में संपन्न होने वाले सुशासन तिहार के दूसरे चरण में विभागों में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ त्वरित निराकरण किया जा रहा है,

इसी कड़ी में विकासखंड खरसिया के ग्राम गुरदा निवासी श्रीमती कचरा बाई सारथी ने सुशासन तिहार में अपने मोहल्ले के खराब हो चुके हैण्डपंप के सुधार के लिए आवेदन किया था,जिसका लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी  विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए हैण्ड पंप का मरम्मत किया गया, श्रीमती कचरा बाई सारथी ने प्रेस को बताया कि इस हैण्डपंप से 10 से 15 परिवार पेयजल का उपयोग करते है,

लेकिन हैण्डपंप में खराब होने के कारण दूर से पानी लाना पड़ता था, जिससे मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतें हो रही थी,लेकिन सुशासन तिहार में आवेदन के पश्चात पेयजल की समस्या को दूर किया गया, उन्होंने सुशासन तिहार के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा है कि अब गर्मी में पेयजल की समस्या नहीं होगी,

इसी तरह जनपद पंचायत पुसौर के ग्राम पंचायत लोहाखान निवासी निवासी सुदर्शन प्रधान ने अपनी मानसिक रूप से दिव्यांग बिटिया के यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, प्रधान के आवेदन का समाज कल्याण विभाग ने शीघ्र निराकरण करते हुए 12 वर्षीय डिंपल प्रधान का यूडीआईडी कार्ड बनाकर प्रदान किया,डिंपल के पिताजी श्री सुदर्शन प्रधान मूलत: किसान है, उनके दो बच्चे में से डिंपल छोटी है डिंपल को यूडीआईडी कार्ड जारी करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सुशासन तिहार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए एक अच्छी पहल है,डिंपल का यूडीआईडी कार्ड जारी होने से खाद्य, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विशेष विद्यालय, सहायक उपकरण जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ अब मिल पाएगा,
  आपको बता दें कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार से आमजन के लिए संवाद से समाधान की पहल की है,सुशासन तिहार के दूसरे चरण में लोगों से मिले आवेदनों का तेजी से निराकरण किया जा रहा है,सुशासन तिहार-2025 एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसहभागिता को प्रोत्साहित करना है,यह त्योहार न केवल सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह नागरिकों और सरकार के बीच विश्वास की मजबूत नींव भी रखता है,डिजिटल तकनीकों के माध्यम से सेवा वितरण को सरल, त्वरित और प्रभावशाली बनाना है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर