होम मध्यप्रदेश

कर्ज में डूबे पुलिस जवान ने खाया ज़हर,ऑनलाइन गेमिंग की थी लत………

15

मध्यप्रदेश /इंदौर शहर की 15वीं बटालियन में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि उक्त पुलिस जवान ने आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी,यह घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र के नागिन नगर इलाके की है,

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान की पहचान नितेश (36 वर्ष) के रूप में हुई है जो नागिन नगर का निवासी था और 15वीं बटालियन में तैनात था,प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह काफी समय से ऑनलाइन गेमिंग में लिप्त था और इसी कारण उसने लगभग 5 लाख रुपये का कर्ज ले रखा था, बताया जा रहा है कि कर्जदाता लगातार उससे पैसे की मांग कर रहे थे जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था।

परिजनों के अनुसार, नितेश ने घर के बाहर ज़हर खाकर उन्हें खुद इस बारे में सूचना दी थी,जब तक वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,

घटना की जानकारी मिलते ही एरोड्रम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक रूप से मर्ग कायम कर लिया है,पुलिस के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है,पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कर्ज किससे लिया गया था और किस तरह से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था,

यह घटना इस ओर इशारा करती है कि ऑनलाइन गेमिंग और आर्थिक दबाव किस हद तक किसी की मानसिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असल वजह स्पष्ट हो सके,,,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर